श्रीभगवानुवाच
सन्न्यास: कर्मयोगश्च नि:श्रेयसकरावुभौ।
तयोस्तु कर्मसन्न्यासात्कर्मयोगो विशिष्यते॥ २॥
श्रीभगवान् बोले—संन्यास (सांख्ययोग) और कर्म-योग दोनों ही कल्याण करनेवाले हैं। परन्तु उन दोनोंमें भी कर्मसंन्यास (सांख्ययोग)-से कर्मयोग श्रेष्ठ है।
व्याख्या—
भगवान् कहते हैं कि यद्यपि सांख्ययोग और कर्मयोग-दोनोंसे ही मनुष्यका कल्याण हो जाता है, तथापि कर्मयोगके अनुसार अपने कर्तव्यका पालन करना ही श्रेष्ट है । कर्मयोग सांख्ययोगकी अपेक्षा भी श्रेष्ट तथा सुगम है ।
ॐ तत्सत् !
No comments:
Post a Comment